The outbreak of Corona has indeed proved to be havoc for many sectors of the industry. Private consumption, investment and foreign trade, which have major contribution to GDP from Corona, have been badly hit. Due to this, there is a possibility of losing jobs in crores. Let us know which sector has suffered the most due to the havoc of Corona? And how can their future be?
कोरोना का प्रकोप वाकई इंडस्ट्री के कई सेक्टर के लिए कहर साबित हुआ है. कोरोना से जीडीपी में प्रमुख योगदान रखने वाले निजी उपभोग, निवेश और विदेशी व्यापार तीनों पर बुरी तरह से मार पड़ी है. इसकी वजह से करोड़ों की संख्या में नौकरियां जाने की आशंका है. आइए जानते हैं कि कोरोना के कहर से किन सेक्टर को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है? और इनकी आगे की राह कैसी हो सकती है?
#Coronavirus #IndianEconomy